Arya Samaj Marriage Seva Bilaspur Call 9201047777 , 9303991138


आर्य समाज बिलासपुर मे विवाह के लिए दस्तावेज़

युगलों की सुरक्षा –

प्रेमी युगलों की सुरक्षा एवं गोपनियता की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुए तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वरा प्रेमी युगलों की सुरक्षा सम्बन्धी दिये गए दिशा - निर्देशों के अनुपालन के अनुक्रम मे हमारे आर्य समाज द्वारा विवाह के पूर्व या पश्चात वर या वधू की गोपनियता को सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुये  विवाह से संबन्धित कोई भी कागजात ,सूचना या जानकारी वर अथवा वधू के घर या उनके माता पिता को नहीं भेजी जाती है , जिससे विवाह करने वाले युगलों की पहचान को गोपनीय बनाये रखा जा सके , ताकि उनके जीवन की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न न हो सके /

1आर्य समाज बिलासपुर विवाह हेतु  वर वधू दोनों के जन्म प्रमाण हेतु हाईस्कूल की अंकसूची या कोई शासकीय दस्तावेज़ तथा पहचान हेतु मतदाता परिचय पत्र या आधारकार्ड या पासपोर्ट अथवा अन्य कोई शासकीय दस्तावेज़ चाहिए / विवाह हेतु वर की अवस्था 21 वर्ष से अधिक तथा वधू की अवस्था 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए / 

2
 आर्य समाज बिलासपुर विवाह हेतु  वर वधू दोनों को निर्धारित प्रारूप मे समिति द्वारा नियुक्त नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा /किसी अन्य नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे / 

3
आर्य समाज बिलासपुर विवाह हेतु  वर वधू की पासपोर्ट साइज अलग अलग 6 – 6  फोटो / 

4
 आर्य समाज बिलासपुर विवाह हेतु  दोनों पक्षो के तरफ से 2 – 2 गवाह एवं परिचय पहचान पत्र सहित गवाहो की अवस्था 21 वर्ष से अधिक हो तथा वह हिन्दी , बौद्ध ,या सिख होने चाहिए 

5
॰  आर्य समाज बिलासपुर विवाह हेतु  विधवा / विधुर होने की स्थिति मे पति पत्नी की मृत्यु प्रमाण पत्र  तथा तलाक होने की स्थिति मे तलाकनामा होना जरूरी है / 

6
आर्य समाज बिलासपुर विवाह हेतु  वर वधू का परस्पर गोत्र अलग अलग होना चाहिए तथा हिन्दी विवाह अधिनियम के अनुसार कोई निषिद्ध रिश्तेदारी नही होनी चाहिए 



नोट : - आर्य समाज मे सम्पन्न होने वाले विवाह  आर्य विवाह मान्यता अधिनियम -1937 अधिनियम क्रमांक 1937 का 19* के अंतरगर्त कानूनी मान्यता प्राप्त है /